CLAT Result 2024 Counselling: भारत में राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय स्नातक (यूजी) और पीजी कानून की डिग्री प्रदान करते हैं. इन कार्यक्रमों में आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) क्वालीफाई करना जरूरी होता है. जैसा कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट या CLAT 2024 का रिजल्ट 10 दिसंबर को ही जारी कर दिया गया है. अगर आपने अभी तक रिजल्ट नहीं चेक कर पाए हैं, वे वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद एडमिशन की भी प्रक्रिया जारी हो गई है. ऐसे में अगर आप भी लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं लेकिन आपको नहीं समझ आ रहा है कि कौन से कॉलेज में एडमिशन लें तो आज हम यह कन्फ्यूजन दूर करने वाले हैं.

काउंसलिंग प्रक्रिया की लास्ट डेट

बता दें कि रिजल्ट के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार एडमिशन सह काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह 12 दिसंबर से शुरू हो गया और 22 दिसंबर 2023 को समाप्त होगा. क्लैट स्कोर के आधार पर देशभर के लॉ कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आइये जानते हैं भारत के 20 टॉप लॉ कॉलेज के बारे में…

भारत के 20 टॉप लॉ कॉलेज की लिस्ट

  1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु – स्कोर 80.52

  2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली – स्कोर 73.91

  3. नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद – स्कोर 73.76

  4. पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज कोलकाता – स्कोर 69.34

  5. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली नई दिल्ली – स्कोर68.30

  6. सिम्बायोसिस लॉ स्कूल पुणे – स्कोर 66.67

  7. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गांधीनगर – स्कोर 65.69

  8. शिक्षा `ओ` अनुसंधान भुवनेश्वर – स्कोर 64.04

  9. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर – स्कोर 62.20

  10. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ – स्कोर 61.05

  11. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज चेन्नई – स्कोर 59.37

  12. कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर – स्कोर 59.20

  13. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरु – स्कोर 57.78

  14. अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ – स्कोर 56.51

  15. शनमुघा कला विज्ञान प्रौद्योगिकी और अनुसंधान अकादमी तंजावुर – स्कोर 56.37

  16. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा – स्कोर 55.41

  17. इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट नई दिल्ली – स्कोर 55.34

  18. नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल भोपाल – स्कोर 54.68

  19. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय नई दिल्ली – स्कोर 54.13

  20. राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला – स्कोर 51.53

Also Read: CLAT 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कहां और कैसे करें चेक