दंतेवाड़ा से शुरू होगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, मंत्रोच्चार के बीच ओम माथुर ने की रथ की पूजा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. 21 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद अब दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा रथ भी रवाना करने जा रही है. मंत्रोच्चार के बीच ओम माथुर ने रथ की पूजा की. जानें कैसी है बीजेपी की तैयारी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/chhattisgarh-assembly-election-2023-bjp-parivartan-yatra-rath-1024x640.jpg)
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती. इसलिए अभी से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर दी है. सोमवार (11 सितंबर) को परिवर्तन यात्रा के लिए रथ का विधिवत पूजन किया गया. पूजन में छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर के अलावा बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, संगठन महामंत्री पवन साय व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
परिवर्तन रथ की पूजा के बाद लगे जय श्री राम के नारे
ओम माथुर ने भव्य रथ का पूजन किया. पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच बीजेपी नेताओं ने परिवर्तन यात्रा रथ के आगे नारियल भी फोड़ा. जय श्री राम के नारे भी लगे. केसरिया रंग के परिवर्तन यात्रा रथ पर ड्राइवर की सीट के सामने बाहर की ओर भारत माता का चित्र बना हुआ है. बीच में बीजेपी के चुनाव चिह्न के नीचे परिवर्तन यात्रा लिखा है. उसके नीचे भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ लिखा है. बस की दायीं ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा चित्र बना हुआ है. उसके नीचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उनके दोनों ओर राष्ट्रीय स्तर के और छत्तीसगढ़ प्रदेश के महत्वपूर्ण नेताओं के चित्र भी लगे हैं.
ऐसा है बीजेपी का परिवर्तन यात्रा रथ
परिवर्तन यात्रा रथ में एक बड़ी बस है. कई छोटी बसें भी हैं. कई कारों को भी रथ में तब्दील किया गया है. सभी को केसरिया रंग में रंग दिया गया है. हर परिवर्तन यात्रा रथ पर लिखा है- ‘अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो’. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने रथ पर चढ़कर बीजेपी का झंडा लहराया. उन्होंने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए. बीजेपी मुख्यालय में इन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘बदलबो-बदलबो, सरकार बदल के रहिबो’ के नारे भी लगाए. बीजेपी ने प्रचार के लिए ‘बदलबो-बदलबो, सरकार बदलबो’ गीत भी रिकॉर्ड करवाया है.
दंतेवाड़ा से होगी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बताया कि परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत दंतेवाड़ा से होने जा रही है. दंतेवाड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र है. बस्तर संभाग क्षेत्रफल के लिहाज से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग है. वर्ष 2018 के चुनाव में इस संभाग में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. बीजेपी ने इस बार उन सभी सीटों पर जोर लगा दिया है, जहां पिछले चुनावों में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इसलिए परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत के लिए दंतेवाड़ा को चुना गया है.
छत्तीसगढ़ में बदलाव लाएगा परिवर्तन यात्रा रथ : बीजेपी
बीजेपी का कहना है कि परिवर्तन रथ छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन लाएगा. भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की सरकार का पतन होगा और बीजेपी फिर से सत्ता में लौटेगी. ओम माथुर ने कहा कि भूपेश बघेल की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है और फिर से छत्तीसगढ़ में बीजेपी का शासन स्थापित करना है. बीजेपी की सरकार बनेगी, तभी छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर होगा.
बीजेपी के शासन में हुआ छत्तीसगढ़ का विकास
बीजेपी नेताओं ने कहा कि डॉ रमन सिंह की सरकार ने 15 साल में छत्तीसगढ़ में जनकल्याण के अनेक कार्य किए. छत्तीसगढ़ में जो विकास दिख रहा है, वह बीजेपी सरकार की देन है. पांच साल में भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का चारागाह बना दिया है. विकास का कोई काम नहीं हुआ. जनता से इस सरकार ने जितने वादे किए थे, उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ. जनता बीजेपी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है. हमें उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करना है. इसलिए पार्टी कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाएं.
Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, पूरी सूची यहां देखें
Also Read: छत्तीसगढ़ इलेक्शन से पहले अमित शाह ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र
Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ऐसी है तैयारी, सूबे में हैं 1.97 करोड़ वोटर