छत्तीसगढ़: शर्मनाक घटना, लड़की के साथ दुष्‍कर्म, चुप रहने के एवज में दिये 1 लाख

अधिकारियों के अनुसार, जब लड़की के परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, तब गांव में एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि बाद में पंचायत ने आरोपियों को पीड़ित पक्ष को एक लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला सुनाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 12:28 PM
an image

झारखंड से सटे छत्तीसगढ़ से शर्मसार कर देने वाली खबर आ रही है. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 16 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी दी. मामले को लेकर एएसपी प्रतिभा पांडे ने कहा कि जिले में 16 साल की लड़की के साथ दुष्‍कर्म की खबर मिली. घटना 9 जुलाई की है. घटना के बाद आरोपियों ने लड़की के परिवार को खामोश रहने के एवज में एक लाख रुपये दिये.

चारो आरोपी गिरफ्तार

एएसपी प्रतिभा पांडे ने आगे बताया कि जब हमें मामले की जानकारी मिली तो हम पीड़ित परिवार के पास पहुंचे. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. सभी आरोपी हिरासत में ले लिये गये हैं. आगे की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि कांसाबेल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने रामजीत (27), पारस (24), नरेश (19) और संजय (22) को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली है कि नौ जुलाई को आरोपी युवक लड़की को अपने साथ जंगल ले गए और वहां उन्होंने कथित तौर पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद चारों आरोपी वहां से फरार हो गए और पीड़िता किसी तरह से घर पहुंची.


पंचायत बुलाई गई

अधिकारियों के अनुसार, जब लड़की के परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, तब गांव में एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि बाद में पंचायत ने आरोपियों को पीड़ित पक्ष को एक लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला सुनाया. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को 10 हजार रुपये दे दिए, लेकिन बाकी के 90 हजार का भुगतान करने में आनाकानी करने लगे। इस दौरान घटना की जानकारी पुलिस को मिली और उसने मामले की जांच शुरू की.

Also Read: Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा के बहाने मोदी-शाह पर हमला, छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने गहलोत का किया बचाव
लड़की के परिजनों से पूछताछ

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी चारों युवकों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि ग्रामीणों और लड़की के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

कहां है घटना स्‍थल

जशपुर जिले की बात करें तो यह झारखंड के गुमला जिले से सटा हुआ है. वहीं कुनकुरी जशपुर टाउन से करीब 40 किलोमीटर दूर है. इस घटना के बाद लोगों में रोष है. वे आरोपी के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version