रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
लोक आस्था का महापर्व छठ के आखिरी दिन उपासकों ने उगते सूरज को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही चार दिनों तक चलने वाला यह आस्था का महापर्व सम्पन्न हो गया है. सभी व्रती भगवान सूर्य की आराधाना की. इस दौरान देश भर के अलग-अलग छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. इस पर्व में बांस से बनी सूप का इस्तेमाल किया जाता है. कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि छठ पूजा के बाद सूप का क्या करें? बांस से बनी सूप में छठ पूजा करना शुभ माना जात है. ऐसे में छठ पूजा के बाद सूप को गलती से भी नहीं फेंकना चाहिए.
Also Read: 36 घंटे की कठोर तपस्या के बाद महापर्व छठ संपन्न, देखें VIDEO