मुख्य बातें

Chandra Grahan 2020 Sutak Time in India, chandra Grahan kitne baje lagega, Padega, chandra Grahan kitne baje se hai: चंद्र ग्रहण इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण खत्म हो गया है. इस बार आपने चंद्र ग्रहण देखा भी और इस दौरान खा-पी भी सके. हिंदू पंचांग के अनुसार 5 जून को ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि पर यह चंद्र ग्रहण लगा. यह चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण (Penumbral lunar eclipse) था. जिसके कारण यह सिर्फ धुंधला सा दिखाई दिया. ग्रहण मध्य रात्रि 11 बजकर 16 मिनट से रात 2 बजकर 34 मिनट तक चला. इसे पूरे भारत में देखा गया. इस दौरान चंद्रमा वृश्चिक राशि में था. वहीं इसी महीने 21 जून को सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण पर सबकी नजर बनी हुई है. आज जो ग्रहण लग रहा है, इस ग्रहण का भी प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.