रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुख्य बातें
Chandra Grahan 5 July 2020 Timing in India, chandra grahan ka rashiyo par kya prabhav padega : 5 जुलाई को साल का चौथा ग्रहण लग रह है. जबकि साल का तीसरा चंद्र ग्रहण लगेगा. गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2020) के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण सुबह 8 बज कर 37 मिनट में शुरू होगा और 11 बजकर 21 मिनट में समाप्त हो जाएगा, चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 2 घंटा 43 मिनट और 54 सेकेंड की होगी. दिन में चंद्र ग्रहण लगने के कारण भारत में यह दिखाई नहीं देने वाला है और यही वजह है कि इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.