CBSE Board Result 2023 Updates: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द जारी कर सकता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स results.cbse.nic.in और https://www.cbse.gov.in/ पर घोषित करेगा. इसके अलावा रिजल्ट डिजीलॉकर और थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी घोषित किया जाएगा.

कब तक जारी हो सकते हैं सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा इसी सप्ताह के दौरान कर सकता है. हालांकि, इस सम्बन्ध में बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. खास बात यह है कि स्टूडेंट अपनी मार्कशीट डिजिलॉकर पर भी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा.

रिजल्ट लिंक results.cbse.nic.in पर

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 को बोर्ड के नए रिजल्ट पोर्टल, results.cbse.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. नतीजे घोषित किए जाने के बाद सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक और सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक इसी वेसाइट पर एक्टिव होंगे.

CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.

  • रिजल्ट सामने होगा.

  • रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

14 फरवरी से शुरू हुईं थीं परीक्षाएं

इस साल सीबीएसई कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू हुईं थीं. कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त हुईं और कक्षा 12 की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चलीं. इस वर्ष कुल 38,83,710 छात्र – 21,86,940 कक्षा 10 और 16,96,770 कक्षा 12 में शामिल हुए थे.