CBSE Board 10th 12th Result 2023 Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम 2023 जल्द ही जारी होने वाला है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के नतीजे एक ही दिन जारी किए जाने की उम्मीद है सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in के साथ cbseresults.nic.in को चेक कर सकते है.

कब तक जारी होंगे परिणाम

सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर विजय सिंह ने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों के 10 मई को ही जारी किए जाएंगे, अभी ऐसा नहीं कह सकते. लेकिन यह तो तय है कि रिजल्ट मई माह में ही जारी किया जाना है.

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की साइट

बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा के बाद सीबीएसई बोर्ड के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट को डिजिलॉकर और उमंग ऐप से भी चेक किया जा सकता है.

इन स्टेप्स के जरिए देखें अपना परिणाम

  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर एक लॉगइन विंडो दिखाई देगी.

  • सीबीएसई कक्षा 10 या 12 का रोल नंबर दर्ज करें.

  • संबंधित कक्षा, 10 या 12 का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • आगे के संदर्भ के लिए सीबीएसई कक्षा 10 और 12 परिणाम 2023 डाउनलोड करें.

सीबीएसई रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट भी होगी जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई रिजल्ट 10 मई से पहले घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि बोर्ड रिजल्ट के साथ 10वीं और 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर की भी घोषणा की जाएगी.