CBSE 10th and 12th Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज 15 फरवरी से शुरू करेगा. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 05 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. इस साल 38 लाख 83 हजार 710 छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम में शामिल होंगे. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा.

CBSE की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार इस साल 38 लाख से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देगें. जिनमें से 21 लाख 86 हजार 940 छात्र-छात्राएं 10वीं की परीक्षा में बैठेंगे, जबकि 16 लाख 96 हजार 770 विद्यार्थी 12वीं क्लास की परीक्षा में शामिल होंगे. सीबीएसई की ओर से एग्जाम के लिए 7 हजार 250 से ज्यादा एग्जाम सेंटर देश-विदेश में बनाए गए हैं. 10वीं क्लास की परीक्षा 16 दिन में खत्म हो जाएगी. जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 36 दिन का समय लगने वाला है.


परीक्षा में चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर रोक

परीक्षाओं से पहले बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, मोबाइल, चैटजीपीटी के इस्तेमाल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. इसमें चैटजीपीटी के इस्तेमाल वाले उपकरण भी शामिल हैं. इन कदमों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अनुचित साधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सके.

सेंटरों ने पूरी की तैयारी

बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि एग्जाम सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार सभी सेंटरों ने अपनी तैयारी कर ली है. छात्र तनाव मुक्त होकर परीक्षा में शामिल हों और अच्छे से तैयारी करें. इसी को देखते हुए सीबीएसई ने टाइम टेबल बनाया है.