कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अवमानना मामले में कोर्ट से नोटिस जारी होने के एक दिन बाद तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने रविवार को नोटिस भेजा. सीबीआइ ने कोयला के अवैध खनन और कोयला चोरी मामले में अभिषेक की पत्नी को नोटिस जारी किया है.

अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला उर्फ रुजिरा बनर्जी के घर जब सीबीआइ की टीम नोटिस देने पहुंची, तब तृणमूल नेता की पत्नी वहां मौजूद नहीं थीं. सीबीआइ के अधिकारियों से कहा गया कि रुजिरा जब आयेंगी, तो केंद्रीय जांच एजेंसी को फोन से सूचित कर दिया जायेगा. इस बीच, कई न्यूज चैनलों ने कहा है कि अभिषेक बनर्जी को नोटिस जारी किया गया है.

कोलकाता स्थित सीबीआइ कार्यालय के सूत्रों ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि अभिषेक बनर्जी की पत्नी से कोयला तस्करी मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है. अधिकारियों की टीम उनके घर गयी थी, लेकिन रुजिरा नरुला उर्फ रुजिरा बनर्जी अपने घर पर नहीं थीं. जब वह आयेंगी, तो सीबीआइ को सूचित करेंगी और उसके बाद एक टीम उनसे पूछताछ करने जायेगी.

Also Read: बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल, माकपा और कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों एवं सांसदों को केंद्र ने दी VIP सुरक्षा

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी के खिलाफ सीबीआइ की इस कार्रवाई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से की गयी बदले की कार्रवाई करार दिया है. कहा है कि अमित शाह को अवमानना मामले में नोटिस की वजह से रुजिरा को परेशान करने के लिए सीबीआइ का इस्तेमाल किया जा रहा है.

उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभिषेक बनर्जी या उनकी पत्नी को सीबीआइ की ओर से समन भेजा गया है, ऐसी कोई जानकारी उनको नहीं है. साथ ही श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कोयला चोरी में जिस विनय मिश्रा का नाम आया है, उनके संबंध अभिषेक बनर्जी से रहे हैं. दोनों विदेश में साथ घूमते थे. ऐसे में ये तो होना ही था.

Also Read: BJP नेता पामेला गोस्वामी मामले में नया ट्विस्ट, पिता ने बताया ड्रग एडिक्ट, कोलकाता पुलिस के इस दावे में कितना है दम?

कैलाश विजयवर्गीय ने अभिषेक की पत्नी को नोटिस की टाइमिंग पर कहा कि सीबीआइ स्वतंत्र जांच एजेंसी है. वह किस मामले में कब और कहां पूछताछ करेगी, इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते. उन्होंने कहा कि जब तक कोई साक्ष्य नहीं मिला होगा, सीबीआइ की टीम पूछताछ के लिए कैसे जा सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सीबीआइ के हाथ कुछ पुख्ता सबूत लग गये हैं.

Posted By : Mithilesh Jha