अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग जैसलमेर में कर रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है. हालां‍कि फिल्‍म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. एक प्रमुख दैनिक की एक रिपोर्ट से पता चला है कि एक स्थानीय निवासी ने COVID-19 मानदंडों का उल्लंघन करने और गलत बयानबाजी के लिए निर्माताओं और फिल्म के कलाकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

रिपोर्ट से पता चलता है कि जैसलमेर के भास्कर मोहल्ला निवासी आदित्य शर्मा ने अधिवक्ता कंवरराज सिंह राठौर के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. आदित्य का कहना है कि 200 से ज्यादा लोग सेट पर उपस्थित थे, जबकि मात्र 100 लोगों की अनुमति थी.

आदित्य ने यह भी दावा किया कि, जैसलमेर को उत्तर प्रदेश का एक जिला दिखाया गया है, जिसके चलते यह जैसलमेर की टूरिज्म को नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि लोग मानेंगे कि कस्बा उत्तर प्रदेश में है. अभिनेता अक्षय कुमार, कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी और निर्माता साजिद नाडियाडवाला के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

Also Read: कंगना रनौत ने नाथूराम गोडसे के समर्थन में किया ट्वीट, लिखा,’ हर कहानी के तीन पहलू…’

बता दें कि, फिल्‍म में विलेन का लुक भी रिलीज़ कर दिया गया है. निर्माताओं ने खुलासा किया कि, बहुप्रतिभाशाली एक्‍टर अभिमन्यु सिंह फिल्म में खलनायक की भूमिका में होंगे. इस एक्शन-कॉमेडी फिल्‍म में जैकलीन फर्नांडीज, कृति सेनन, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. अक्षय कुमार इस फिल्‍म में अभिमन्यु सिंह के साथ दो दो हाथ करते नजर आएंगे.

फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों अपने आने वाली फिल्म बच्चन पांडे की तैयारी कर रहे हैं. वह कृति सैनन के साथ 6 जनवरी को इसकी शूटिंग के लिए जैसलमेर रवाना हुए थे. जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी, ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली है. इसके अलावा उनके पास ‘रामसेतु’, ‘बेल बॉटम’, ‘अतरंगी रे’, ‘रक्षाबंधन’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्में हैं.

Posted By : Budhmani Minj