आगरा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक वृद्ध महिला मृत अवस्था में कार की पिछली सीट पर लेटी हुई है. काली सदरी में मौजूद एक व्यक्ति मृत महिला के अंगूठे का निशान एक कागज पर ले रहा है. मृत महिला के नाती का आरोप है कि महिला उसकी नानी है. नानी की संपत्ति को हड़पने के लिए उनके जेठ के लड़के ने गलत तरीके से मौत के बाद वसीयतनामा पर अंगूठा लगवा लिया है. इस वीडियो के आधार पर नाती जितेंद्र ने शिकायत दर्ज करायी है.

दो साल पुरानी घटना का वीडियो हाे रहा वायरल

जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उसकी नानी कमला देवी के जेठ के पुत्र बैजनाथ और उनका लड़का कई सालों से संपत्ति की वसीयत नाम कराने का दबाव बना रहे थे. कमला देवी ने कई बार इसका विरोध भी किया. 8 मई 2021 को उनकी मौत हो गई तो आनन-फानन में बैजनाथ ने दाह संस्कार के लिए ले जाते समय रास्ते में मृत अवस्था में कागज पर अंगूठा लगवा लिया. इस घटना का वीडियो बना लिया गया.इस मामले में संपत्ति को हड़पने की शिकायत 21 मई 2022 को थाना सदर में की गई थी.


वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर DM  और SSP से शिकायत

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कमला देवी कार की सीट पर मृत अवस्था में लेटी नजर आ रही हैं. एक वकील द्वारा मृत अवस्था में ही उनका अंगूठा कागजातों पर लगाया जा रहा है. जितेंद्र द्वारा इस वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिक से शिकायत की गई है. मकान और दुकान हड़पने के लिए मृत्यु के बाद अंगूठा लगवाने का आरोप लगाया गया है.