रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
आसनसोल, राम कुमार : पश्चिम बंगाल के नारायणपुर, नीलगंज, बारासात में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के मामलों के बाद राज्य सरकार काफी सतर्क हो गई है. ऐसे में इस घटना के बाद से पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. पुलिस ने आसनसोल के हीरापुर थाना क्षेत्र के रामबांध से भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया है. मालूम हो कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद हीरापुर थाने की पुलिस ने इलाके में छापेमारी की और भारी मात्रा में पटाख बरामद किया है.