Budh Vakri: साल 2024 में बुध ग्रह 72 दिन चलेंगे उल्टी चाल, जानें वक्री बुध के नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय
Budh Vakri 2024: बुध ग्रह वाणी के कारक होते हैं. बुध ग्रह तर्कसंगत विचारों के स्वामी हैं. यह व्यक्ति की बुद्धि पर आधिपत्य रखते हैं. बुध विभिन्न प्रकार के करियर संबंधी विकल्पों के चयन में भी सहायक होते हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Budh-Vakri-2021-Date-Rashifal-Mercury-Retrograde-Effects-Upay-1-1024x576.jpg)
Budh Vakri 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह को बुद्धि का देवता माना जाता है और ये चंद्र देव के पुत्र हैं. बुध को मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व प्राप्त है. यह कन्या राशि में उच्च के होते हैं और मीन राशि इनकी नीच राशि होती है. बुध ग्रह वाणी के कारक होते हैं. यह संचार, बैंकिंग और ट्रांसपोर्ट, आदि क्षेत्रों के भी कारक ग्रह होते हैं. बुध ग्रह तर्कसंगत विचारों के स्वामी हैं. यह व्यक्ति की बुद्धि पर आधिपत्य रखते हैं. बुध विभिन्न प्रकार के करियर संबंधी विकल्पों के चयन में भी सहायक होते हैं, इसलिए कहा जाता है कि बुध की मजबूत स्थिति से जातक को जीवन में अपार सफलता मिलती है. व्यक्ति शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करता है और अधिक तेज़ी से आगे बढ़ता है. यदि बुध ग्रह से प्रभावित व्यक्ति जिज्ञासु हो तो जीवन में गहराइयों तक जाकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर सकता है.
कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में होने पर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में विराजमान हो तो कई नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. व्यक्ति को मिर्गी के दौरे आना या त्वचा संबंधित अन्य समस्याएं महसूस हो सकती है. ऐसे व्यक्ति को अपने बिज़नेस में भी हानि के साथ अपनी बहन, बुआ और मौसी से संबंध भी बिगड़ जाते हैं. बुध के प्रभाव से जातक मीडियाकर्मी, पत्रकार, लेखक, व्यापारी, गणितज्ञ और अन्य संबंधित क्षेत्रों में करियर बनाने का निर्णय ले सकता है. ऐसे सभी कार्य जिनमें बोलने और बुद्धि का इस्तेमाल हो, बुध ग्रह के अंतर्गत आते हैं.
बुध के वक्री होने का अर्थ
बुध सहित प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समयावधि में सूर्य की चारों ओर परिक्रमा पूरी करता है. बुध सूर्य के सबसे निकट है इसलिए यह चंद्रमा के बाद सबसे तीव्र गति से चलने वाले भी माने जाते हैं. बुध ग्रह के तीन साल पृथ्वी के एक साल के लगभग बराबर होते हैं. जब कोई ग्रह अपनी कक्षा में गति करते हुए सूर्य और पृथ्वी के साथ एक निकटतम बिंदु पर पहुंचता है तो पृथ्वी से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो वह उल्टा चल रहा है और इस प्रकार उल्टी प्रतीत होने वाली गति को ही वक्री गति कहा जाता है, जब बुध ग्रह वक्री अवस्था में होता है तो इसकी स्थिति और भी अलग हो जाती है. बुध की वक्री गति लोगों के जीवन को प्रभावित करती है.
Also Read: Astro Tips For Loan: इस दिन भूलकर भी ना लें कर्ज, उधार लेन-देन के लिए कौन सा दिन रहेगा शुभ, जानें जरूरी बातें
बुध वक्री 2024 तिथि और समय
बुध ग्रह 02 अप्रैल 2024 की सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि से मीन राशि में वक्री करेंगे. बुध ग्रह मीन राशि में 25 अप्रैल 2024 तक वक्री अवस्था में रहेंगे, इसके बाद बुध ग्रह 05 अगस्त 2024 की सुबह 09 बजकर 44 मिनट पर सिंह राशि से कर्क राशि में वक्री होंगे और 29 अगस्त 2024 कर्क राशि में उल्टी चाल चलेंगे. 26 नवंबर 2024 की सुबह 07 बजकर 39 मिनट से 16 दिसंबर 2024 तक वृश्चिक राशि में बुध ग्रह वक्री रहेंगे.
वक्री बुध के नकारात्मक प्रभाव से बचने के ज्योतिषीय उपाय
-
बुध देव को प्रसन्न करने के लिए बुध ग्रह के बीज मंत्र-‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’ का प्रतिदिन निश्चित संख्या में जाप करना अत्यधिक फलदायी साबित होगा.
-
2024 में बुध के वक्री होने पर शुभ फल प्राप्त करने के लिए गाय की सेवा करें. गाय को पालक या हरी सब्जियां खिलाएं और नियमित रूप से गौशाला में दान दें.
-
बुध देव को प्रसन्न करने के लिए राधा-रानी या राधा कृष्ण की शरण लें या उनके बीज मंत्र का जाप करके बुध की कृपा प्राप्त कर सकेंगे.
-
बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें, इसके साथ ही उन्हें दूर्वा घास और मोदक का भोग लगाना अत्यंत फलदायी होगा.
-
बुध वक्री होकर बुरे परिणाम प्रदान कर रहे हैं या कुंडली में बुध की महादशा चल रही है तो उन्हें अपनी नाक छिदवानी चाहिए.
-
बुध की कृपा पाने के लिए जातक को बुधवार के दिन पौधारोपण अभियान अपनाना चाहिए और मौजूदा पौधों की उचित देखभाल करनी चाहिए.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.