मुख्य बातें

दुनिया भर के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर उभरे कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में जद्दोजहद जारी है. कोरोना संक्रमण के मामले बदलते दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं. कई राज्यों में कोरोना हॉटस्पॉट की पहचान कर उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके अलावा कई शहरों में सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अब पूरे देश का ध्यान इस बात पर है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होगा या फिर आगे बढ़ेगा. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5700 से ऊपर जा चुकी है वहीं 166 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार हो गयी है तो वहीं 82000 से अधिक की मौत हो चुकी है. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.