मुख्य बातें

कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर पूरी दुनिया में जारी है. लॉकडाउन(Lockdown) और सोशल डिस्टेंस जैसे उपाय अपनाने के बाद भी इस घातक वायरस के मामले कम नहीं हो रहे. जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना से अब तक दुनिया भर में 1,15,250 लोगों की मौत हो चुकी है. 18,63,400 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को संक्रमितों की कुल संख्या 10363 तक पहुंच गई और मृतकों की संख्या 339 हो गई. इसके मुताबिक, 1035 मरीजों को सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ाते हुए 3 मई कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM modi) ने मंगलवार सुबह दस बजे राष्ट्र को संबोधित किया. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.