मुख्य बातें

कोरोना वायरस (COVID-19) से पूरी दुनिया बेहाल है. मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि तीन लाख 30 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.भारत की बात करें तो गुरुवार को महामारी के 781 नए मामले दर्ज हुए. किसी एक दिन में संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है जो पिछले बड़े आंकड़े से 30 फीसदी ज्यादा है. देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 6 हजार 412 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 199 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण है. अब पूरे देश का ध्यान इस बात पर है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होगा या फिर आगे बढ़ेगा. इसी बीच हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा को लेकर भारत और पीएम मोदी को धन्यवाद कहना देशों के द्वारा जारी है. ब्राजील और अमेरिका के बाद अब इजरायल ने भी संकट के इस घड़ी में साथ देने के लिए भारत को शुक्रिया कहा है. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.