वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दुखद खबर सामने आई है. महमूरगंज में आधार कार्ड बनाने वाली निजी कंपनी के कार्यालय में एक युवक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट पोस्ट कर जहर खाकर जान दे दी है. युवक ने सुसाइड नोट में अपनी महिला मित्र, उसके पिता और दीदी-जीजा को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. और सभी को कठोर सजा की मांग भी की है.

शादी टूटने से आहत था युवक

दरअसल जैतपुरा थाना अंतर्गत ईश्वरगंगी निवासी सत्यम सागर चौरसिया सिगरा थाना अंतर्गत महमूरगंज स्थित आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी में काम करता था. चेतगंज की रहने वाली युवती से पिछले 10 साल से प्रेम करता था. युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था. लेकिन युवती शादी करने से इनकार कर दी. जिससे युवक आहत हो गया. और परेशान रहने लगा. युवक अनपे प्रेमिका के ऑफिस जाकर में जाकर जहर खा लिया. आनन-फानन से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ट्विटर पर सुसाइड नोट लिखकर युवक ने किया खुदकुशी

युवक ने अपने ट्विटर हैंडल पर चार पेज का सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली. इस नोट में युवक ने अपने महिला मित्र, उसके पिता, दीदी-जीजा को आरोपी बताया है. सुसाइड करने से पहले युवक ने पीएम मोदी, सीएम योगी, डीजीपी और वाराणसी के पुलिस अधिकारियों से न्याय का गुहार लगाया है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.


Also Read: वाराणसी G-20 समिट में विदेश मंत्री जयशंकर ने रखी अपनी बात, दुनिया के सामने आ रही चुनौतियों का उठाया मुद्दा
युवक ने अपने परिजनों से मांगी माफी

सुसाइड नोट में युवक ने अपने परिजनों से माफी मांगी है. युवक ने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता और शादीशुदा दो बहनों से माफी मांगी है. साथ ही अपने सभी मित्रों, रिश्तेदारों और ऑफिस के बॉस से भी माफी मांगी. अपने घर पर ट्यूशन पढ़ने वाली दो बच्चियों से माफी मांगी. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्मट के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया. मणिकर्णिका घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिय गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.