सोशल मीडिया पर इस समय बायकॉट की हवा चल रही है. जो भी बॉलीवुड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है वो इसकी चपेट में आ रही है. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का लोगों ने जमकर विरोध किया और जिसका असर इसकी बॉक्स ऑफिस की कमाई पर भी देखा जा सकता है. अक्षय कुमार की फिल्म भी इसका शिकार हुई है. यूजर्स उनके पुराने बयानों को लेकर उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं. अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ लोगों के निशाने पर आ गई है. ट्विटर पर #BoycottBrahmastra ट्रेंड हो रहा है.

रणबीर कपूर हो रहे जमकर ट्रोल

रणबीर कपूर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, “पीके में रणबीर हिंदू देवताओं का अपमान करने में समान रूप से शामिल थे.” कुछ यूजर्स ब्रह्मास्त्र के एक दृश्य के स्क्रीनशॉट साझा कर रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर जूते पहने एक दुर्गा पूजा पंडाल में प्रवेश कर रहे है. बता दें कि, ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस सीन को लेकर जमकर विवाद मचा था. जिसके बाद फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने सफाई देते हुए कहा कि यह कोई मंदिर नहीं बल्कि एक पंडाल है. इसलिए रणबीर जूते में हैं.


https://twitter.com/hemanthkumar_18/status/1559014911585718272
https://twitter.com/Iamsanjusingh1/status/1558052714629607424
इस वजह से भी नाराजगी जाहिर कर रहे यूजर्स

फैंस रणबीर कपूर के पीके फिल्म के उस सीन का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं जिसमें उन्होंने अपने गाल पर भगवान के स्टिकर चिपकाये हैं. इसके अलावा लोग अमिताभ बच्चन की भी आलोचना कर रहे हैं. महानायक ने एक एक बार कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में महिला के घूंघट पर सवाल उठा दिया था. इसे लेकर भी लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

आमिर खान ने बायकॉट को लेकर कही थी बात

आमिर खान ने पहले कहा था कि जब लोग बॉलीवुड और लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करने की बात करते हैं तो यह उन्हें ‘आहत’ करता है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान ने कहा कि, हां, मुझे दुख होता है. साथ ही मुझे यह भी दुख होता है कि कुछ लोग जो ऐसा कह रहे हैं, वो लोग ऐसा मानते हैं कि मैं कोई ऐसा इंसान हूं जिसे भारत पसंद नहीं है. उनके दिल में वे विश्वास करते हैं, लेकिन सच नही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं. ऐसा नहीं है. कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें. कृपया मेरी फिल्म देखें.”

Also Read: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का नया पोस्टर किया जारी, KGF से है खास कनेक्शन, इस दिन होगी रिलीज
ब्रह्मास्त्र इस दिन होने वाली है रिलीज

ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार साथ में दिखेंगे. फिल्म में रणबीर शिवा का रोल प्ले करते दिखेंगे और आलिया ईशा के रोल में दिखेंगी. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय भी है.