Deepika Padukone drugs chat: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ड्रग्स एंगल में जांच जारी है. इस मामले में एनसीबी ने एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में कई फिल्मी हस्तियों का नाम सामने आए है जिनमें सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर शामिल है. हाल ही में दीपिका पादुकोण नाम का खुलासा हुआ है. जल्‍द ही उनसे पूछताछ की जा सकती है. इसी बीच एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को तलब किया है. हालांकि करिश्‍मा ने 25 सितंबर तक की मोहलत मांगी है.

बताया जा रहा है कि करिश्मा प्रकाश से 25 सितंबर के बाद पूछताछ हो सकती है. एएनआई के अनुसार, ‘ एनसीबी की ओर से बताया गया है कि दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) खराब तबीयत के आधार पर 25 सितंबर तक की मोहलत मांगी है.’ वहीं इस समय दीपिका पादुकोण गोवा में फिल्‍म की शूटिंग कर रही हैं. बता दें कि एनसीबी ने फिल्म मेकर मधु मंटेना वर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है. माना जा रहा है कि कई और बड़े नामों को खुलासा हो सकता है.

चैट में हुई है ये बातचीत

करिश्मा KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी की कर्मचारी हैं. दीपिका और करिश्‍मा के बीच ड्रग्‍स को लेकर बातचीत हुई थी. टाइम्‍स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, चैट में करिश्मा के साथ बातचीत करते हुए दीपिका पादुकोण पूछती हैं ” क्या तुम्हारे पास माल है? जिसके लिए K कहती है,’ है, “मेरे पास घर पर है. मैं बांद्रा में हूं…” K आगे कहती हैं, “अगर आप चाहें तो मैं अमित से पूछ सकती हूं”. दीपिका जवाब देती है, “हाँ !! प्‍लीज.” वह कहती है,’ अमित के पास है, वह इसे लेकर जा रहा है.’ दीपिका कहती है,’ Hash ना. कोई खरपतवार नहीं. ” बता दें कि यह ड्रग चैट अक्‍टूबर 2017 का है.

Also Read: मुश्किल में फंसे फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने दर्ज करायी एफआईआर

इन अभिनेत्र‍ियों से भी होगी पूछताछ

दीपिका पादुकोण और सारा अली खान के अलावा, NCB अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है. विशेष रूप से, सारा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्‍म ‘केदारनाथ’में काम किया था. जबकि श्रद्धा ने दिवंगत अभिनेता के साथ छिछोरे में स्क्रीन साझा किया था.

रिया ने एनसीबी की पूछताछ में लिया नाम

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सारा अली खान का नाम थाईलैंड की यात्रा में सामने आया था. ऐसा कहा गया था कि सुशांत और सारा अली खान एक दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि दोनों के बीच किसी वजह से ब्रेकअप हो गया था. जबकि सिमोन का नाम रिया की ड्रग चैट में लिया गया था. वहीं, रकुल प्रीत सिंह का नाम रिया चक्रवर्ती ने NCB को अपने 20 पन्ने के बयान में बताया है.

Posted By: Budhmani Minj