मुख्य बातें

India China Border Tensions, Bollywood reaction: पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. सेना ने शुरू में मंगलवार को कहा कि एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हुए. लेकिन देर शाम बयान में कहा गया कि 17 अन्य सैनिक “जो अत्यधिक ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान में गतिरोध के स्थान पर ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्होंने दम तोड़ दिया है. भारतीय सैनिकों की शहादत पर बॉलीवुड के सितारों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अमिताभ बच्‍चन से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्‍स सोशल मीडिया के जरिए वीर जवानों को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. यहां देखें सितारों की प्रतिक्रिया: