रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुख्य बातें
Tmc vs Bjp live rally|Pm Modi to address Kharagpur|Trinomial congress Mamata News: खड़गपुर में पीएम मोदी द्वारा टीएमसी को तोलाबाजी पार्टी कहने पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भड़क गई है. हल्दिया की रैली में ममता ने कहा कि बीजेपी मतलब भारतीय जघन्य पार्टी है. ममता ने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठे वादे करती है, जहां चुनाव होता है वहां बीजेपी वादे कर चुनाव जीतती है और भूल जाती है. टीएमसी सुप्रीमो ने इस दौरान शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) पर भी निशाना साधा. इससे पहले, खड़गपुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में दीदी की एक अलग पाठशाला है, जिसमें कटमनी और टोलाबाजी की पढ़ाई कराई जाती है. बंगाल विधानसभा चुनाव से जुडे़ अपडेट के लिए Prabhat Khabar के इस पेज पर बने रहिए..