रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुख्य बातें
Mamata banerjee rally on wheelchair| Tmc vs bjp Live Rally update : ममता बनर्जी पुरुलिया में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बंगाल में विकास के लिए सभी मोर्चे पर काम किया है. ममता चोटिल होने के बाद आज पहली बार पुरुलिया में जनसभा को संबोधित कर रही हैं. इससे पहले झारग्राम में अमित शाह ने कहा कि आदिवासियों के सर्टिफिकेट बनाने में जो भ्रष्टाचार होता है, उसपर हमारी सरकार बनने रोक लगाया जाएगा. वहीं पश्चिमी मेदिनीपुर की दांतन में एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने पलटवार किया. अभिषेक ने कहा कि बंगाल को सोनार बनाने वालें बताएं कि असम, गुजरात, एमपी सोनार क्यों नहीं बना. Bengal Assembly Election से जुड़े पल पल की अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए..