पश्चिम बंगाल : भाजपा प्रतिनिधिमंडल हिंसाग्रस्त संदेशखाली इलाके का कल करेगा दौरा
भाजपा ने दावा किया, पूरे राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. हालांकि, राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली के संबंध में झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/jp-nadda-8-1024x628.jpg)
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) ने पार्टी सांसदों की छह सदस्यीय एक समिति गठित की है जो शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का दौरा करेगी जहां तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. क्षेत्र की कई महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय की टीम कथित राशन घोटाले में शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने गई थी जिस पर भीड़ ने हमला कर दिया था. वह पिछले महीने से फरार है.
भाजपा प्रतिनिधिमंडल में ये लोग शामिल
भाजपा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक और अन्नपूर्णा देवी, सांसद सुनीता दुग्गल, कविता पाटीदार, संगीता यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी व राज्यसभा के सदस्य बृजलाल समिति का हिस्सा हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वे शुक्रवार को संदेशखाली जाएंगे. पार्टी ने कहा कि यौन शोषण और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं दिल दहला देने वाली हैं. उसने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
Also Read: West Bengal Breaking News Live : भाजपा प्रतिनिधिमंडल हिंसाग्रस्त संदेशखाली का करेगा दौरा
भाजपा ने कहा, ‘पूरे राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त’
पार्टी ने दावा किया, पूरे राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. हालांकि, राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली के संबंध में झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व आरोपियों के खिलाफ उचित कदम उठा रहे हैं. संदेशखाली में बृहस्पतिवार को लगातार आठवें दिन विरोध प्रदर्शन जारी है. बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर हैं और तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां तथा उनके कथित ‘गिरोह’ की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं.
Also Read: West Bengal Breaking News : संदेशखाली की घटना ने मध्ययुगीन बर्बरता को भी दे दी मात : शिवराज