पश्चिम बंगाल में धर्मतल्ला में अमित शाह की सभा से पहले विधानसभा सदन में तृणमूल व बीजेपी के बीच टकराव शुरु हो गई है . एक ओर केंद्रीय अभाव की शिकायत को लेकर तृणमूल ने विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर राज्य के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण विधानसभा में चर्चा के लिए भाजपा के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.