धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) के जरिये लिया जायेगा. यह निर्णय विवि के एडमिशन सेल ने लिया है. यह जानकारी कुलपति प्रो शुकदेव भोइ ने दी है. एनटीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन देने की प्रक्रिया भी 20 मार्च से चल रही है. 19 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकेगा.

एडमिशन के लिए 19 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शुकदेव भोइ ने बताया कि पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) के जरिये लिया जायेगा. यह निर्णय विवि के एडमिशन सेल ने लिया है. पीजी में क्वालिटी को बेहतर करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इस प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र 19 अप्रैल तक आवेदन दे सकते हैं. अभी आवेदन देने की प्रक्रिया जारी है.

Also Read: देवघर की लखराज जमीन की रजिस्ट्री व हस्तांतरण को लेकर 10 दिनों से चल रहा आमरण अनशन खत्म, मिला ये आश्वासन

एनटीए की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन

पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए छात्रों को एनटीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 19 अप्रैल है. छात्र फॉर्म भरने में त्रुटियों को 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सुधार सकते हैं. आवेदन देने की प्रक्रिया भी 20 मार्च से चल रही है. आपको बता दें इससे पहले विवि ने यूजी (सत्र 2023-27) में नामांकन भी सीयूइटी लिया गया था.

Also Read: झारखंड: धनबाद में दो दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी शुरू, मन मोह रहीं कलाकारों की कलाकृतियां