रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
बिहार में आज शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा टला है. बीच सड़क पर चलती बस में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते सड़क के बीचोंबीच बस को आग की तेज लपटों ने आगोश में ले लिया. हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित निकल गये.
जानकारी के मुताबिक, सिलीगुड़ी से पूर्णिया आ रही ए सी बस में खुश्कीबाग फ्लाइओवर पर आज अहले सुबह आग लग गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी से पूर्णिया आ रही यह बस जब खुश्कीबाग रेलवे के ओवरब्रिज पर चढ़ी तो अचानक इसमें आग लग गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है.
बस के अंदर यात्री भी सवार थे. अचानक बस में आग लगा देख दशहत का माहौल बन गया. सभी यात्री आनन-फानन में बस से बाहर निकल गये. आग लगने के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर भी फौरन बस से बाहर कूद गये.
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और कुछ देर बाद इसमें सफलता भी मिली. घटना सुबह करीब 7 बजे की है. इस घटना के कारण पूर्णिया गुलाबबाग सिक्स लेन पर आवागमन ठप्प हो गया. जिसके कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan