रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Bihar Board class 12th 2024 Exam Dummy Admit Card Out, Know details: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2024 के लिए इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है. डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आधिकारिक वेबसाइट सेकेंडरी.biharboardonline.com पर उपलब्ध है. डमी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 16 जून तक उपलब्ध रहेगा.
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Inter_Annual_Exam_2024 pic.twitter.com/hTBRXqJb89
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) June 6, 2023
ऐसे कर सकेंगे डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड
शिक्षण संस्थानों के प्रमुख अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और इसे छात्रों तक पहुंचा सकेंगे. छात्रों या उनके माता-पिता के नाम या फोटो, जन्म तिथि, जाति धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि की वर्तनी में कोई सुधार संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रमुख द्वारा किया जाएगा.
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड रिपोर्ट डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर- 0612- 2230039 पर संपर्क करें.