Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) का ट्रेलर रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्म में तब्बू, संजय मिश्रा और राजपाल यादव भी हैं. 3:12 मिनट का ये ट्रेलर आपको हंसाने के साथ-साथ डराएगा भी. आमीजे तोमार की ये धुन पूरे फिल्म में आपको मंजुलिका की याद दिलाएगी. कार्तिक रूह बाबा के रोल में अलग लुक में नजर आ रहे है. एक्टर फिल्म में चुडैलों को भागाते दिख रहे है. बता दें कि फिल्म 20 मई रिलीज हो रही है.