Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 2: अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी की फिल्म टिकट खिड़की पर कमाल कर रही है. पहले दिन फिल्म ने करीब 14 करोड़ का बिजनेस किया है. दूसरे दिन मूवी ने 18.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

भूल भुलैया 2 ने दूसरे दिन की इतनी कमाई

भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने 14.11 करोड़ का बिजनेस किया. दूसरे दिन इसने 18.34 करोड़ रुपये की कमाई की. अबतक दो दिनों में फिल्म ने 32.45 करोड़ की कमाई की. वहीं रविवार को भी फिल्म अच्छा बिजनेस करेगा.


धाकड़ हुई फुस्स

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भूल भुलैया 2 वीकेंड पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. वहीं, कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. फिल्म ने पहले दिन 1.2 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन भी फिल्म ने कुछ ज्यादा कलेक्शन नहीं किया. दूसरे दिन मूवी ने 1.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. रविवार को भी कुछ ज्यादा कमाई की कोई आशा नहीं है.

Also Read: Bhool Bhulaiyaa 2 BO Collection Day 1: बॉक्‍स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 2’ ने ‘धाकड़’ को पछाड़ा, धुआंधार कमाई
धाकड़ ऑनलाइन लीक

फिल्म धाकड़ में कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल के अलावा दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है. वहीं, रिलीज के बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई थी. तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी साइटों पर मूवी आपको मिल जाएगी. ऐसे में फिल्म को गहरा झटका लगा है. बता दें कि भूल भुलैया 2 भी रिलीज के बाद ही लीक हो गई थी.

कंगना रनौत ने कही ये बात

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 की पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग पर कंगना रनौत ने पूरी टीम को बधाई दी थी. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा था, “भूल भुलैया 2 को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सूखा खत्म करने के लिए बधाई … फिल्म की पूरी टीम को बधाई.”