भोजपुरी सुपरस्टार (Bhojpuri Superstar) दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav aka nirahua) बीते दिनों इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे और इस दौरान उन्होंने इस दौरान कई दिलचस्प बातें बताईं. इनदिनों पूरे देश में लॉकडाउन है और ऐसे में सभी सेलेब्‍स अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया के माध्‍यम से जुड़ रहे हैं. अब निरहुआ अपने फैंस से रूबरू हुए. इस लाइव चैट के दौरान निरहुआ ने बताया कि उनकी पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेत्री कौन हैं और उनकी हर फिल्म निरहुआ ने फर्स्ट डे देखी है.

निरहुआ ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान बताया कि, उनकी फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हैं. इस दौरान उन्‍होंने एक किस्‍सा सुनाते हुए इस बात का खुलासा किया कि, करिश्मा कपूर की वजह से उन्हें सजा भी मिली थी.

भोजपुरी सुपरस्‍टार ने बताया,’ मैं एनसीसी कैंप में था और मुझे पता चला कि उनकी (करिश्मा कपूर) फिल्म रिलीज हो रही है. मुझे लगा कहीं मेरा रिकॉर्ड ने टूट जाये. मैंने वहां हवलदार से कहा कि मुझे कुछ जरूरी सामान लाना है, मुझे एक घंटे की छुट्टी दे दीजिए. जीत फिल्‍म सिनेमाघरों में लगी थी. मैं फिल्‍म देखकर वापस लौटा तो वे लोग मुझे ढूंढ रहे थे कि मैं कहां चला गया. मेरे दोस्‍तों को मेरी वजह से सजा मिली हुई थी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं जब पहुंचा तो उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं इतनी देर से कहां था, तो मैंने उन्हें सच बता दिया कि सर मैं अपना रिकॉर्ड नहीं तोड़ना चाहता था. मैं करिश्मा कपूर का बड़ा फैन हूं और उनकी फिल्म को नहीं छोड़ सकता था. मैं उनकी फिल्म देखने चला गया था.’ सुपरस्‍टार ने बताया कि झूठ बोलने की उन्‍हें सजा मिली और सजा के तौर पर उन्‍हें पुशअप मारने को कहा गया था.

Also Read: Katrina Kaif ने फिर शेयर किया कुकिंग Video, तो फैंस बोले- पहले बना लें फिर डिश का नाम सोचें

उन्‍होंने इस बात का खुलासा किया कि क्‍यों उन्‍होंने अपनी फिल्‍म का ‘निरहुआ हिंदुस्‍तानी’ रखा था. निरहुआ ने बताया कि उन्‍होंने करिश्‍मा की हर फिल्‍म फर्स्‍ट डे फर्स्‍ट शो देखा है. करिश्‍मा कपूर की फिल्‍म ‘राजा हिंदुस्‍तानी’ का हर डायलॉग उन्‍हें याद है. अभिनेता ने कहा,’ मैंने सोच लिया था कि मैं कभी कोई फिल्म बनाऊंगा तो उसका नाम ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ रखूंगा.’

बता दें कि निरहुआ भोजपुरी इंडस्‍ट्री के जानेमाने सितारे हैं. उनकी जबरदस्‍त फैन फ्लोविंग भी है. उनकी भोजपुरी फिल्‍मों को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इनदिनों उनके भोजपुरी गाने भी खूब सर्च किये जा रहे हैं.