Bhediya Box Office Collection Day 2: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की ‘भेड़िया’ (Bhediya Box Office Collection Day 1) ने पहले दिन 7 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया. फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह तो दिखा था, लेकिन ये एक्साइमेंट टिकट खिड़की पर देखने को नहीं मिल रहा. दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जो पहले दिन से थोड़ा ज्यादा है.

‘भेड़िया’ का दूसरे दिन का कलेक्शन

कॉमेडी-हॉरर मूवी ‘भेड़िया’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 से है. फिल्म पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था, लेकिन अभी भी दर्शकों की पहली पसन्द बना हुआ है. हालांकि ‘भेड़िया’ का दूसरे दिन का कलेक्शन 35 प्रतिशत ज्यादा है. मूवी ने 9.75 करोड़ का बिजनेस किया. अबतक इसने दो दिन में 17 करोड़ कमा लिए है. फिल्म को रेस में बने रहने के लिए बॉक्स ऑफिस पर मेहनत करनी पड़ेगी.

अजय देवगन की मूवी दृश्यम 2

अजय देवगन की मूवी दृश्यम 2 का टिकट खिड़की पर दबदबा दूसरे हफ्ते भी रहा. पहले हफ्ते में फिल्म ने 103 करोड़ का बिजनेस किया था. जबकि दूसरे शुक्रवार को मूवी ने 7.75 करोड़ की कमाई की और दूसरे शनिवार को 14 करोड़ का कलेक्शन हुआ. अबतक फिल्म ने 125.25 की तगड़ी कमाई कर ली है. बता दें कि दृश्यम 2 साल 2015 की हिट फिल्म दृश्यम का सीक्वल है, जिसमें अजय, तब्बू के अलावा अक्षय खन्ना भी हैं.

Also Read: Bhediya Movie Review: कहानी कमजोर लेकिन मनोरंजन है भरपूर, जानिए वरुण धवन- कृति सेनन की मूवी के बारे में

भेड़िया के स्टारकास्ट की फीस

मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो भेड़िया करीब 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. अब देखना है कि फिल्म आने वाले दिनों में क्या कमाल दिखा पाती है. वहीं, इस मूवी में काम करने के लिए एक्टर ने 7 करोड़ रुपये चार्ज किए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन को 4 करोड़ रुपये दिए गए. दीपक डोबरियाल ने फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये लिए है.