Bengal Chunav 2021 : पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बंगाल दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जहां टीएमसी (TMC) नेता ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर बयानों के तीर चलाएं. वहींं राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लोकतंत्र का गला घोटने का आरोप लगाया है. ममता ने इसके पीछे राजदीप सरदेसाई प्रकरण का हवाला दिया है. ममता बनर्जी इसी के साथ बीजेपी पर बंगाल को बांटने का भी आरोप लगाया.

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की गला घोटने में लगी है, यहां तक की विपक्षी नेताओं से बात करने वाले पत्रकारों को भी डराया जा रहा है. ममता ने इसके लिए वरिष्ठ टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई (Rajdeep Sardesai) प्रकरण का हवाला दिया. ममता ने कहा कि राजदीप बंगाल से मेरा इंटरव्यू लेकर गए और इधर उन्हें सरकार ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

बंगाल को बांट रही है बीजेपी- बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए पश्चिम बंगाल को बांटने में लगी है. ममता ने कहा कि बीजेपी पहले बंगाल को धार्मिक आधार पर बांटी और अब जाति आधार पर बांटने में लगी है. लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगी.

अमित शाह ने किया अटैक – वहीं गृहमंत्री अमित शाह बंगाल दौरे के दौरान टीएमसी पर जमकर बरसे. गृह मंत्री ने कूचबिहार के राशमेला मैदान में परिवर्तन यात्रा की शुरूआत करने से पहले कहा कि विकास के प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विनाश की प्रतीक. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा कि विधानसभा चुनाव में इन दोनों मॉडलों में से एक को चुनना होगा. शाह ने कहा कि ममता बनर्जी असफल मुख्यमंत्री हैं उन्हें बदल देने का समय हो गया है

Also Read: Bengal Chunav 2021 : जय श्री राम सुनकर क्यों भड़क जाती हैं ममता बनर्जी? अब TMC सांसद नुसरत जहां ने बताई वजह

Posted By : Avinish kumar mishra