रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
दुर्गापुर: दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक अंतर्गत पाटसावरा गांव में बीती रात अराजक तत्वों ने एक व्यापारी की दुकान पर बमबाजी कर फरार हो गए. इलाके में बम की आवाज से लोगों में भय व्याप्त हो गया. रविवार सुबह शिकायत पाकर लावदोहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. बमबाजी व्यापारी प्रदीप मंडल की दुकान की दीवार पर की गयी. जब वह देर रात दुकान बन्द कर घर चले गए थे. प्रदीप मंडल ने कहा कि बीती रात बम फटने की आवाज सुनी थी. मैंने सोचा कि किसी दूसरे स्थान पर बम फटा होगा.
दुकान खोलने आया तो अपनी दुकान के बाहर बम फटने के निशान देख भयभीत हो गए एवं इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. इलाके में खबर फैलते ही प्रदीप मंडल की दुकान पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गयी. प्रदीप मंडल ने कहा कि इलाके में इस तरह की घटना से पूरा परिवार भयभीत है. ऐसी घटना इसके पहले नहीं होती थी. बमबाजी की घटना से इलाके में रहना और व्यापार करना मुश्किल हो गया है.
इलाके में अपराध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इस मामले में पुलिस को सक्रियता दिखाते हुए दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए. स्थानीय भाजपा नेता सोमनाथ भंडारी ने कहा कि शनिवार इलाके में भाजपा उम्मीदवारों के पोस्टर लगाये जा रहे थे. हमलोग अक्सर व्यापारी प्रदीप मंडल की दुकान के बाहर बैठते हैं. सोमनाथ भंडारी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस आश्रित अपराधियों ने बमबारी कर इलाके में दहशत फैलाने का प्रयास किया है. खबर मिलते ही भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे.
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पर आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार क्षेत्र में बम-पिस्तौल की राजनीति कर रहे हैं. लोगों को डरा-धमका कर वोट हासिल करने की कोशिश करने पर तुले हैं. वहीं घटना को लेकर तृणमूल ने भाजपा के द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया. बता दें कि दुर्गापुर में छठे चरण में 22 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान से पहले जिले में चुनावी हलचल तेज हो गई है.
Posted by: Aditi Singh