रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
कलिम्पोंग सीट पर 2016 में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का कब्जा रहा. कलिम्पोंग में जीजेएम की सरिता राय ने निर्दलीय हरका बहादुर क्षेत्री को 11431 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. विधानसभा चुनाव 2021 में इस सीट से राम बहादुर भुजेल जीजेएम(गुरूंग), रूदेन सदा लेप्चा(जीजेएम तमांग), सुवा प्रधान(बीजेपी) और कांग्रेस की टिकट पर दिलीप प्रधान मैदान में हैं.
कलिम्पोंग जिला –
कलिम्पोंग जिले में केवल एक विधानसभा सीट है. कलिम्पोंग विधानसभा सीट दार्जीलिंग लोकसभा सीट के तहत आती है. पांचवें चरण 17 अप्रैल को कलिम्पोंग में वोटिंग हुई थी.
2016 में इस सीट पर था जीजेएम का कब्जा
22. कलिम्पोंग- सरिता राय (जीजेएम)
2019 के लोकसभा चुनाव का परिणाम
2019 में दार्जिलिंग लोकसभा में बीजेपी के राजू बिष्ट ने जीत हासिल की थी. राजू बिष्ट ने टीएमसी के अमर सिंह को हराया था.राजू बिष्ट को 7,50,067 वोट मिले थे जबकि अमर सिंह को 3,36,624 वोटों से संतुष्ट रहना पड़ा था. हालांकि दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर 2014 में भी बीजेपी का कब्जा था.
Posted by : Babita Mali