Bengal Election 2021: बंगाल में चार चरणों की वोटिंग के बाद पांचवे चरण की चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी हैं. सोमवार को चुनाव प्रचार में उतरे ममता बनर्जी के भतीजे, सांसद और टीएमसी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने शीतलकुची फायरिंग पर विवादित बयान को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर निशाना साधा. अभिषेक बनर्जी ने चुनावी जनसभा में दिलीप घोष के बयान का आडियो जारी कर कहा, बीजेपी अब गोली की राजनीति में उतर गयी हैं.

अभिषेक बनर्जी ने कहा, किसी भी तरह बंगाल की सत्ता पीएम नरेंद्र मोदी को देने के लिए बीजेपी काम कर रही हैं. बता दें कि रविवार को दिलीप घोष ने बयान दिया था कि गड़बड़ी करने वाले सुधर जायें, वरना जगह- जगह शीतलकुची बन जायेगी. मालूम हो कि शनिवार को चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूचबिहार के शीतलकुची में सेंट्रल फोर्स की गोली से 4 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद से बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया. इस घटना को लेकर टीएमसी और बीजेपी में जुबानी जंग भी शुरू हो गयी हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021: ममता ने शीतलकुची फायरिंग में शाह पर साधा निशाना, कहा- अमित शाह कर रहे हैं हिंदू- मुस्लिम की राजनीति

सोमवार को चुनावी सभा में अभिषेक बनर्जी ने दिलीप घोष के विवादित बयान पर निशाना साधते हुए कहा, उन लोगों की हत्या इसलिए हुई कि उन्होंने दिल्ली सरकार के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया हैं. बाड़ा बाड़ी कोरबे ना (गड़बड़ी ना करें, शांति ना भंग करें) इस पर अभिषेक बनर्जी ने कहा जो मारे गये उन लोगों का यही दोष था वो वोट देने के लिए लाइन में खड़े थे.उनका यह दोष है कि वो गरीब हैं, उनका ये दोष है कि वो राजवंशी थे. अभिषेक बनर्जी ने कहा, बीजेपी बंगाल की सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जायेगी.

अभिषेक बनर्जी ने कहा, बीजेपी अब गोली की राजनीति कर रही हैं. बीजेपी का अब उद्देश्य है बंगाल की जनता की हत्या कर सत्ता पीएम नरेंद्र मोदी को सौंपना. अभिषेक बनर्जी ने कहा, गोली किसके शह पर चली थी, इसके बारे में बंगाल की जनता भी जानती हैं. इस घटना की जांच की जायेगी. घटना में शामिल दोषियों को सजा दिलायी जायेगी. बता दें कि सोमवार को ममता बनर्जी ने भी शीतलकुची फायरिंग पर दिलीप घोष के बयान की निंदा की. ममता बनर्जी की आज 4 चुनावी सभा में उन्होंने कहा, बीजेपी जैसी पार्टी को बैन कर देनी चाहिए और राजनीति से बहिस्कृत कर देना चाहिए.

Also Read: Bengal Election 2021: लॉर्ड कर्जन ने दिलाई वैश्विक पहचान, अब मिहिदाना पर PM Modi और ममता में राजनीतिक जंग

Posted by : Babita Mali