रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
पानागढ़ , मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा की धूम मची हुई है. हर पूजा पंडाल बेस्ट थीम पर दुर्गापूजा का आयोजन कर रहें है .पानागढ़ बाजार ऑफिस पाड़ा का दुर्गापूजा मंडप और मौजूद भव्य प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. पानागढ़ कांकसा में कांकेश्वरी दुर्गापूजा का मंडप देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ रही है.