रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुख्य बातें
TMC manifesto BJP Live candidate List |Assembly election 2021 update : बंगाल आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि पूरे पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की उम्मीद जगी है. बंगाल की जनता कह रही है कि इस बार भाजपा के सुशासन को ही चुनेगी. मोदी 18 मार्च (गुरुवार) को पुरुलिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले, ममता बनर्जी ने मां-माटी-मानुष के नाम के साथ तृणमूल कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘दीदीर 10 ओंगीकार’ जारी किया. इसके पूर्व, ममता बनर्जी का नंदीग्राम दौरा रद्द कर दिया गया है. उन्हें 19-20 मार्च को अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के लिए जाना था. बंगाल चुनाव की सभी खबरों बने रहें www.prabhatkhabar.com पर.