दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर स्थित अदालत परिसर के निचले तल के दीवारों पर बुधवार की शाम संदिग्ध पोस्टर पाए जाने से हड़कंप मच गया. इसके बाद पोस्टरबाजी की सूचना दुर्गापुर जिला प्रशासन को दो गयी. दुर्गापुर SDO अर्घ्य प्रसून काजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए.

पोस्टर सीपीआई (एमएल) की ओर से लगाया गया है. पोस्टर में चुनाव बहिष्कार करने का आह्वान किया गया है , पोस्टर लाल स्याही से लिखा गया हैं. दुर्गापुर के प्रशासनिक भवन के समीप इस तरह के पोस्टर पाए जाने को लेकर लोगों के मन में कई तरह के प्रश्न खड़े हो गए हैं.

मालूम हो कि प्रशासनिक भवन में आज से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई है. कड़ी सुरक्षा के बावजूद, प्रशासनिक दीवारों पर पोस्टर किसने लगाया यह जांच का विषय है. खबर मिलते ही प्रशासन ने तुरंत पोस्टरों को हटा दिया.

Also Read: Bengal Election 2021: बांकुड़ा में 56 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 19 लाख वोटर्स, यह है जिले की स्थिति

Posted By: Pawan Singh