मुख्य बातें

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 live: नंदीग्राम में रोड शो के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से भारी मार्जिन से चुनाव हारेगी. वहीं ममता बनर्जी ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली वालों को बंगाल के लोग सबक सिखाकर मानेंगे. वहीं आज अमित शाह (Amit shah) के रोड शो के रास्ते से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का काफिला गुजरा, जहां बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने कार के पास जाकर जय श्री राम के नारे लगाए. इधर, दक्षिण 24 परगना की एक रैली में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह लड़ाई बाहरियों को खदेड़ने की है. बताते चलें कि आज दूसरे चरण के लिए 30 सीटों पर चुनाव-प्रचार खत्म हो जाएगा. इन सीटों पर 1 अप्रैल को मतदान है. Bengal Assembly Election 2021 से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए..