पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस इस बार लेफ्ट गठबंधन के साथ मैदान में उतर रही है. संयुक्त मोर्चा के नाम से बने इस गठबंधन में लेफ्ट कांग्रेस और पीरजादा अब्बास सिद्दकी की पार्टी आईएसएफ का भी नाम है.

लेफ्ट ने पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. जबकि कांग्रेस ने भी पिछले दिनों ट्वीट कर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. आज फिर बंगाल कांग्रेस ने ट्वीट कर जानकार दी है कि आगामी विधानसभा चुनावों में, ‘यूनाइटेड फ्रंट ’की सहयोगी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कुल 92 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

कांग्रेस के नादिया जिला अध्यक्ष असीम कुमार साहा ने स्पष्ट कर दिया है कि वे पिछले विधानसभा चुनाव के लिहाज से जिले की विजयी सीटों पर और दूसरे स्थान पर विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवार खड़े करना चाहते हैं. स्वाभाविक रूप से, कांग्रेस की इस मांग ने गठबंधन की जटिलता को बढ़ा दिया है.


Also Read: संयुक्त मोर्चा में फिर फंसा पेच, सीटों के बंटवारे पर माकपा ने अब कांग्रेस को दी नसीहत

क्योंकि, इस बार गठबंधन में एक नया राजनीतिक दल आईएसएफ शामिल हो गया है. लिहाजा कांग्रेस के इस रूख से जटिलताएं बढ़ रही हैं. हालांकि कांग्रेस की मांग से नाराज वामपंथी खेमे को उम्मीद है कि एक समाधान निकलेगा. कोलकाता से एक या दो दिन में, संयुक्त मोर्चा की ओर से जिले के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.

वेस्ट बंगाल कांग्रेस कमिटी के मुताबिक सर्वसम्मित से यह निर्णय लिया गया है कांग्रेस 92 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी इनमें से 82 सीटों पर फैसला हो गया है. बाकि 10 सीटों के नाम भी जल्द ही बता दिया जायेगा. इसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि अभी तक इन 10 सीटों पर सस्पेंस बरकरार है कि यह सीट किसके खाते में जायेगी. इससे पहले यह खबर आयी थी कि कांग्रेस उन सभी सीटों को नहीं छोड़ना चाहती है जिसपर उसनें पिछले चुनावों में जीत हासिल की थी.

तालिका घोषित नहीं होने के कारण निचले स्तर के कार्यकर्ता प्रचार करने में सक्षम नहीं थे. क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि कौन गठबंधन और किस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ेगा. पिछली विधानसभा में, कांग्रेस ने कृष्णगंज, कालीगंज, कृष्णानगर उत्तर, शांतिपुर और रानाघाट उत्तर पश्चिम में अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें कालीगंज, शांतिपुर, रानाघाट उत्तर पश्चिम, इन तीन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.

Also Read: Bengal Election 2021: हल्दिया की सीट पर अजीब जंग, लेफ्ट की मनिका की लड़ाई BJP की तापसी से…

Posted By: Pawan Singh