मुख्य बातें

Bengal Bandh LIVE Update : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal assembly election 2021) से पहले वाममोर्चा का बंगाल बंद का ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. राजधानी कोलकाला से लेकर सिलीगुड़ी की सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती नजर आई. हालांकि मालदा-मुर्शिदाबाद में इसका असर जरूर देखने को मिला. बता दें कि गुरूवार को सीपीआईएम (CPIM) के छात्र संगठनों द्वारा सचिवालय नबान्न (nabanna) का घेराव किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने लाठी चटकाई थी. बताया जा रहा है कि बंगाल मे एसेंबली इलेक्शन (Bengal election) से पहले वाममोर्चा के लिए यह बंद संजीवनी का काम कर सकती है. बंगाल बंद से जुड़ी Exclusive Photos और जानकारी के लिए हमारे पेज पर बने रहिए.