रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुख्य बातें
Bengal Election Live rally today : मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने झरग्राम, कूचबिहार, डायमंड हॉर्बर सहित कई जिलों के अधिकारियों का तबादला किया है.
इससे पहले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुरुलिया की रैली में कहा कि चुनाव के दिन एक भी गुंडे आपको नहीं दिखेंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. बंगाल के चुनावी समर में अब मिथुन चक्रवर्ती भी कूद पड़े हैं. मिथुन बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में बांकुड़ा में रोड शो कर रहे हैं. बीजेपी और टीएमसी ने अंतिम दिन प्रचार अभियान के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इधर, दक्षिण 24 परगना में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) का हिसाब पहले देना चाहिए. West Bengal Vidhan sabha Election 2021 से जुडे़ लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए…