बरेली पुलिस ने 7 ड्रग्स माफियाओं की 4.62 करोड़ की संपत्ति की जब्त, बैंक खाते हुए फ्रिज

बरेली पुलिस ने सात ड्रग्स माफियाओं की 4.62 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. यह ड्रग्स माफिया यूपी के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी ड्रग्स सप्लाई का धंधा कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2022 3:58 PM
an image

Bareilly News : उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने सात ड्रग्स माफियाओं की 4.62 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. यह ड्रग्स माफिया काफी समय से यूपी के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी ड्रग्स सप्लाई का धंधा कर रहे थे. इन पर अलग-अलग धाराओं में तमाम मुकदमे दर्ज हैं. बरेली पुलिस ने सात ड्रग्स माफियाओं को चिन्हित कर उनकी 4.62 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इसके साथ ही बैंक खातों को फ्रिज कर दिया गया है.

बरेली की थाना भमौरा और मीरगंज पुलिस ने ड्रग्स माफिया अवधेश निवासी मिलक मझरा थाना मीरगंज की एक मोटरसाइकिल, एक महिंद्रा टीयूवी एक्सयूबी कार, एक प्लॉट जब्त किया है. इसकी कीमत 21,34,000 है. उनकी पत्नी सोमवती का एक खेत, जिसकी कीमत 42.16 लाख है. इसी गांव के हरप्रसाद के दो खेत और एक मकान जब्त किया है. इसकी कीमत 92,43,709 है. इनकी पत्नी पार्वती के दो प्लॉट और पांच खेत. इनकी कीमत एक करोड़ 84 लाख 44 हजार है.

वहीं हरप्रसाद की बेटी प्रवेश कुमारी निवासी मिलक मझरा थाना भमौरा का एक मकान और एक प्लॉट जब्त किया है. इसकी कीमत 37.92 लाख है. हरप्रसाद के बेटे सरवन कुमार की मझरा थाना भमौरा में 42.16 लाख रुपये का एक प्लॉट जब्त किया है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों की कृषि भूमि, मकान, प्लॉट को जब्त करने के साथ ही खातों को फ्रिज कर दिया है. इनकी बाकी संपत्ति की भी तलाश की जा रही है, तो वहीं इसके अलावा अन्य ड्रग्स माफियाओं को भी चिंहित किया जा रहा है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version