Bareilly Crime News: बरेली पुलिस ने स्मैक तस्कर इकरार को घोषित किया ड्रग्स माफिया, खंगाल रही संपत्ति

ड्रग माफिया घोषित करने के बाद इकरार की संपत्ति खंगाली जा रही है, जबकि उसके ससुर का ढाबा जेसीबी से पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2021 12:08 AM
an image

Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने सोमवार को स्मैक तस्कर इकरार को ड्रग्स माफिया घोषित कर दिया. इससे पहले फतेहगंज पश्चिमी के उस्मान का कुनबा, ढकिया के छत्रपाल, मिलक मझारा के अवधेश एवं फरीदपुर के शहीद खान छोटा के पार्टनर इस्लाम को माफिया घोषित करने के साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. मगर, अब यह कार्रवाई इकरार पर की गई है. वह तस्कर होमगार्ड ससुर और साले के साथ काफी समय से जेल में है.

देहात के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव पंडेरा के प्रधान शहीद खान उर्फ छोटे को स्मैक की खेप के साथ पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस की पूछताछ में तस्कर इकरार के साथ ही उसके होमगार्ड ससुर नबी हसन का नाम भी जांच में सामने आया था जिसके चलते होमगार्ड और उसके बेटे वसीम को पुलिस ने स्मैक के साथ पकड़ा था, जबकि फरीदपुर थाना क्षेत्र के ही भूरे खां की गौटिया निवासी उसके दामाद इकरार को भी ड्रग माफिया घोषित कर दिया गया है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में जीप को पेड़ के नीचे लगाकर सोने वाले दरोगा का फोटो वायरल, जांच के निर्देश

ड्रग माफिया घोषित करने के बाद इकरार की संपत्ति खंगाली जा रही है, जबकि उसके ससुर का ढाबा जेसीबी से पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version