Bareilly Crime News: उत्तराखंड की महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद

बरेली पुलिस ने उत्तराखंड की महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से लाखों रुपये की स्मैक बरामद की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2021 10:28 PM
an image

Bareilly News: स्मैक माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शनिवार को बरेली पुलिस ने उत्तराखंड की महिला तस्कर समय तीन लोगों को नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया. इनके पास से लाखों की स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने मुकदमा कायम कर तीनों को जेल भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में तस्करों ने कई बड़े नामों का खुलासा किया है.

थाना फतेहगंज पश्चिमी के कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सिंह ढाबे के पास संदिग्ध लोग दिखाई दिए. यह लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से 130 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इसकी कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में फिर ऑयल गुड्स ट्रेन डिरेल, दो दिन में एक ही जगह पर दूसरी घटना, जांच जारी

पुलिस पूछताछ में एक ने अपना नाम आसिफ हुसैन निवासी टिटौली थाना फतेहगंज पश्चिमी, दूसरे ने तन्मय पुत्र अरुण कुमार और महिला ने अपना नाम पूनम रावत निवासी सहस्त्रधारा देहरादून बताया है. इन लोगों ने बताया कि वे नगर पंचायत फतेहगंज के राशिद निवासी मोहल्ला नई बस्ती और नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत, उनके पुत्र बब्बू से स्मैक खरीद कर उत्तराखंड में बेचते हैं.

Also Read: Bareilly News: बरेली में दो हत्याओं के मामले में छह को उम्रकैद, अर्थदंड भी लगाया गया

पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. पुलिस बाकी तस्करों की तलाश में जुटी है. उनके घर दबिश भी दी गई, मगर कोई हाथ नहीं आया.

(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Exit mobile version