Bareilly News: बाजार में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ लागू, डीएम ने नाइट कर्फ्यू के लिए जारी की गाइडलाइन

बरेली में मास्क की अनिवार्यता के साथ ही दो गज की दूरी, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, कोविड-19 डेस्क खोलने को कहा गया है. निगरानी समितियों को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2021 9:44 PM
an image

Bareilly News: एक बार फिर कोरोना वायरस के केस बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग फिक्रमंद हो गया है. डीएम ने शनिवार रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कड़ाई से कर्फ्यू पालन कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ‘बाजार में मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के प्रति दुकानदारों को जागरूक करने का फैसला लिया है. बाजारों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

शनिवार शाम डीएम बरेली मानवेंद्र सिंह ने कोरोना की गाइडलाइन जारी की है. डीएम ने कोरोना की गाइडलाइन में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही व्यापारियों को ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ का आह्वान किया. सिर्फ मास्क लगाने वाले ग्राहकों को सामान देने को कहा है. इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.

Also Read: Bareilly News: बीजेपी युवा मोर्चा ने निकाली अटल युवा संकल्प यात्रा, पूर्व पीएम को किया याद

मास्क की अनिवार्यता के साथ ही दो गज की दूरी, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, कोविड-19 डेस्क खोलने को भी कहा गया है. निगरानी समितियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को कहा गया है.

Also Read: Bareilly News: बरेली-हरिद्वार हाईवे पर सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

शादी समारोह और सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 का पालन कराया जाएगा. इसके लिए अफसरों को भी जिम्मेदारी दी गई है. मगर, औद्योगिक इकाइयों में काम करने वालों को ना रोकने की हिदायत दी गई है.

इसके साथ ही, रेलवे स्टेशन से सफर कर लौटने और जाने वालों, आपातकालीन स्थिति में घर से निकलने वालों और स्वास्थ्य कर्मियों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी.

Also Read: Bareilly News: एनसीबी टीम ने तस्कर प्रधान को किया गिरफ्तार, दो किलो अफीम बरामद

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version