Bareilly News: बरेली में किसान की गला काटकर हत्या, सिर भी उठा ले गए हत्यारे
Bareilly News: बरेली में एक किसान की गला काटकर हत्या कर दी गयी. यही नहीं, हत्यारे सिर भी उठा ले गए. किसान का शव जंगल से बरामद हुआ. वह शुक्रवार रात से गायब था.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/745b3a95_88a4_4cf0_bd25_358d27e80b8b-1024x581.jpeg)
Bareilly News: जनपद बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक किसान की गला काटकर हत्या कर दी. हत्यारे मृतक का सिर उठा ले गए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. शुक्रवार रात से किसान ओंकार सिंह यादव गायब थे. उनका शव शनिवार दोपहर गांव के पास मिला है.
किसान ओंकार सिंह यादव ( 40 वर्ष) निवासी ढकिया खेरउद्दीन थाना नवाबगंज के परिजन शुक्रवार रात से तलाश में जुटे थे. मगर, वह नहीं मिले. परिजनों ने यह सूचना थाना पुलिस को दी. दोपहर में गांव के पास जंगल में सिर कटा शव पड़ा होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने किसान ओंकार सिंह यादव के रूप में शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read: Bareilly News: बरेली के धौराटांडा में पेड़ पर लटका मिला भाजपा नेता के भाई का शव, रात से थे लापता
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने नवाबगंज थाना प्रभारी को नारदात का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये. उनके मुताबिक, हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा होगा.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद