Bareilly Crime News: बरेली में पशु चोरी करने वाले बड़े गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार

बरेली में पुलिस ने पशु चोरी करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. इस दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2021 7:55 PM
an image

Bareilly News: जनपद के थाना फरीदपुर पुलिस ने पशुओं की चोरी करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग 100 से अधिक पशुओं की चोरी कर चुका है. पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार, कारतूस और चाकू आदि बरामद किए हैं. पकड़े गए बदमाशों ने भैंस चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है. इनके खिलाफ मुकदमा कायम कर कुछ और राज खुलवाने के लिए पूछताछ चल रही है.

बरेली में काफी समय से भैंस, गाय आदि पशुओं की चोरी का सिलसिला चल रहा है. मगर, गुरुवार को फरीदपुर पुलिस ने घेराबंदी कर चार पशु चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि कमरुद्दीन बिथुनी थाना दातागंज, जनपद बदायूं हाल निवासी उडला जागीर थाना बिथरी चैनपुर, मोहम्मद उमर निवासी बरौली, थाना दातागंज, बदायूं, नरेश उर्फ नक्शे और इश्तियाक उर्फ अन्ना ने निवासी फर्रुखपुर नगर पालिका फरीदपुर को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

Also Read: Bareilly News: बरेली में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, युवाओं ने SSP से की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

आरोपियों ने पूछताछ में फतेनगंज पूर्वी और बिलपुर स्टेशन के पास से पिछले दिनों भैंस चोरी की बात कुबूल की. साथ ही, 100 से अधिक पशुओं की चोरी कर रिठौरा बाजार में बेचने की बात कही है. यह चोरी की भैंस काफी कम दाम में बेचकर रुपये बांट लिए थे. इसके साथ ही अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया है. पुलिस ने बदमाशों से अवैध तमंचे, चाकू, कारतूस आदि भी बरामद किया है.

Also Read: Bareilly News: शिक्षा संस्थान और फैक्ट्रियों में नशे की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद

(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Exit mobile version