आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल 2 में पूजा बनने के लिए किया ये खास काम, बोले- ये खूबी करती है आकर्षित
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना पूजा नाम की लड़की की भूमिका को निभा रहे हैं. फिल्म में पूजा वाले अपने लुक पर बात करते हुए एक्टर ने कहा, मेरा मेटाबॉलिज्म बहुत फ़ास्ट है. कार्डियो करुं और कार्बस से दूर रहूं, तो मेरा वजन कम हो जाता है, तो पूजा बनने के लिए वजन कम किया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/dream-girl-2-1024x683.jpg)
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 2019 में रिलीज आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का यह सीक्वल होगी. 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही अपनी इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर आयुष्मान ने बताया कि ड्रीम गर्ल 2 में इस बार वह लोगों को अपनी आवाज नहीं बल्कि अपने लुक्स से चकमा देंगे.
इस तरह से आयुष्मान खुराना बनें हैं पूजा
इस फिल्म में आयुष्मान पूजा नाम की लड़की की भूमिका को निभा रहे हैं. फिल्म में पूजा वाले अपने लुक पर बात करते हुए आयुष्मान बताते हैं कि मेरा मेटाबॉलिज्म बहुत फ़ास्ट है. कार्डियो करुं और कार्बस से दूर रहूं, तो मेरा वजन कम हो जाता है, तो पूजा बनने के लिए वजन कम किया. हेयर, मेकअप और बहुत कुछ जोड़कर मुझे लड़की बनाया गया है. वीएफएक्स की भी अहम भूमिका है. ये फिल्म करने के बाद औरतों के प्रति सम्मान और बढ़ चुका है.मुझे लगता है कि कभी ना कभी हर लड़के को यह सोचना चाहिए कि औरतें किस तरह से ये सब मैनेज करती हैं.
आयुष्मान की पत्नी और बेटी का ये था रिएक्शन
फिल्म में लड़की के गेटअप में नज़र आ रहे आयुष्मान खुराना को देखकर उनकी पत्नी और बेटी का क्या रिएक्शन था, इस तरह के सवालों पर वह कहते हैं कि उनको तो मेरा लुक अच्छा लगा, लेकिन मेरा कुत्ता मुझे उस गेटअप में पहचान नहीं पाया, तो मैं चकित रह गया था, बाद में मुझे समझ आया कि दरअसल मैं अपने किरदार में कुछ इस कदर चला गया था कि मैंने लेडीज़ परफयूम का इस्तेमाल किया. जिसकी वजह से वह मेरी ओरिजिनल सुगंध को फील नहीं कर पाया.
सिंगल स्क्रीन दर्शकों के लिए भी है यह फिल्म
आयुष्मान खुराना हमेशा से ही लीग से हटकर फिल्मों का चयन करते रहे हैं, जिस वजह से उनकी फैन फॉलोइंग एक खास वर्ग के दर्शकों में रही थी. आयुष्मान बताते हैं कि मैं खुद को लकी समझता हूं कि एक एक्टर के तौर पर अलग-अलग किरदार ही नहीं अलग-अलग जॉनर की रही हैं. ड्रीम गर्ल 2 भी एक अलग जॉनर की फिल्म है. यह एक मास एंटरटेनर फिल्म है. मेरी अब तक की फ़िल्में ज़्यादातर मल्टीप्लेक्स रिलीज रही है, लेकिन ये फिल्म सिंगल स्क्रीन दर्शकों के लिए भी है. वैसे ड्रीम गर्ल पहली वाली भी मेरी ऐसी एकमात्र फिल्म थी, जो छोटे से छोटे शहर में रिलीज हुई थी.
आयुष्मान को महिलाओं की ये खूबी करती है आकर्षित
राज शांडिल्य निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल की शीर्षक भूमिका में हैं. निजी जिंदगी में वह अपनी ड्रीम गर्ल के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि एक बच्चे के लिए उसकी मां ड्रीम गर्ल होती है फिर उसकी माशूका होती है. आमतौर पर सभी में कुछ एक खूबियां हैं, जो आपको उनकी तरफ आकर्षित कर देती है.चाहे वह ईमानदारी हो, प्रतिभा हो या फिर नरमदिली. मैं अपनी बात करुं तो मुझे नरमदिली प्रभावित करती है या किसी खूबसूरत लड़की को पता ही ना हो कि वो खूबसूरत है, तो मुझे वह भी बेहद प्रभावित करता है.
बॉक्स ऑफिस के हालात बदले हैं
कोविड के बाद से बॉलीवुड फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर उतनी पसंद नहीं आयी है. आयुष्मान खुराना की पिछली फ़िल्में दर्शकों को उतनी पसंद नहीं आयी है फिर चाहे अनेक हो या फिर एन एक्शन हीरो. आयुष्मान खुराना फिल्मों के कलेक्शन पर बात करते हुए बताते हैं कि बीते साल से इस साल हालात अच्छे हुए हैं. पिछली तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. रॉकी रानी की प्रेम कहानी ने तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छा किया है. हमें उम्मीद है कि उसका फायदा हमें भी मिलेगा.
Also Read: Dipika Kakar का बेटा रूहान पापा पर गया है या फिर मम्मी पर? एक्ट्रेस का खुलासा, बोली- मेरा बेटा बिल्कुल भी…
इस वजह से फिल्म में हुई देरी
राज शांडिल्य निर्देशित और निर्मात्री एकता कपूर की यह फिल्म अपने तय समय से देर से रिलीज हुई है. इसकी जानकारी देते हुए फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य बताते हैं कि कॉमेडी एक ऐसी विधा है, जिसे आपको समय देना पड़ता है. एक बार जोक सुन लेने के बाद वो खत्म, तो आपको उस पर काम करना पड़ता है. पेंडेमिक ने सभी के दो साल खराब किए,तो हमारे भी हुए. वरना यह फिल्म 2021 में ही आ जाती थी.